हर कोई यही चाहता हैं कि उसके दिन की शुरूआत बहुत ही अच्छी हो । आप अपनों को खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी भेज सकते हैं जिससे आपके अपनों का भी दिन बहुत खुशी भरा रहे ।

बेस्ट गुड मॉर्निंग शायरी #1

बिन बुलाये ना जाने क्यों
सुबह चाय के साथ
तेरी यादे भी चली आती है

बेस्ट गुड मॉर्निंग शायरी #2

सुबह बनने के लिए हर शाम को ढंलना होता है
मोती बनने के लिए बर्फ को पिघलना होता है
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम
मंजिल पाने के लिए हर इंसान को चलना होता है।

बेस्ट गुड मॉर्निंग शायरी #3

कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात

बेस्ट गुड मॉर्निंग शायरी #4

नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ
आपको ये नया साल मुबारक हो
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ

बेस्ट गुड मॉर्निंग शायरी #5

अपने गम की नुमाइश न कर,
अपने नसीब की अजमाइश न कर,
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
हर रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर…

बेस्ट गुड मॉर्निंग शायरी #6

दिल जीत लें वो नजर हम भी रखते हैं
भीड़ में भी आए नज़र वो असर हम भी रखते हैं
यूँ तो वादा किया है किसी से हर दम मुस्कुराने का
वरना इन आँखों में समुंदर हम भी रखते हैं.

बेस्ट गुड मॉर्निंग शायरी #7

काश…
कि आप आकर
संभाल लो हमे
बहुत थोड़े से रह गये हैं हम
इस साल की तरह

बेस्ट गुड मॉर्निंग शायरी #8

एक शौक बेमिसाल
रखा करो,
हालात जैसे भी हो,
होठों पर हमेंशा मुस्कान
रखा करो

बेस्ट गुड मॉर्निंग शायरी #9

कुदरत ने तो..
आनंद ही आनंद दिया था,
दुःख तो..
हमारी खोज है ।

बेस्ट गुड मॉर्निंग शायरी #10

वो खुद पर गरूर करते है,
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते ।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started